Sunday, July 29, 2012

देश के आगे देश के पीछे !

लगन मे काल पुरुष की कुंडली से राज्य की राशि सिंह है.इस राशि के आगे मंगल शनि है पीछे सूर्य और वक्री बुध है.राज्य के लिये कार्य करने वाले लोग धन की राशि वृष के शुक्र गुरु और केतु है राज्य की जनता के रूप मे चन्द्र राहु वृश्चिक राशि मे जिसे शमशान स्थान कहा जाता है विराजमान है.राहु चन्द्र और शुक्र गुरु केतु का आमना सामना है.शनि मंगल की शक्ति लेकर राहु चन्द्र को देख रहा है,मंगल राहु चन्द्र के आगे प्लूटो को कन्ट्रोल कर रहा है,शनि मंगल अन्दरूनी रूप से अष्टम भाव मे विराजमान यूरेनस को देख रहे है,मंगल कानून को कन्ट्रोल करने के लिये अपनी शक्ति दे रहा है,शनि की निगाह शुक्र गुरु केतु के धन स्थान पर है।
राज्य मे कोई नही है,स्थान खाली पडा है राज्य का मालिक सूर्य बारहवे भाव मे है और बुध वक्री के साथ बारहवे भाव मे मजे कर रहा है। राज्य के धन स्थान मे मंगल शनि गुरु और केतु के आदेश से सुरक्षा कर रहे है,गुरु केतु की निगाह सूर्य और वक्री बुध पर है.चन्द्र राहु राज्य को भ्रम दे रहे है और जनता राहु के फ़ेर मे त्राहि त्राहि कर रही है.प्लूटो को मशीन के रूप मे कहा जाता है और यह कानून तथा धर्म की राशि मे विराजमान होने के कारण कानून को मशीन का बटन जैसा होने का आभास दे रहा है राज्य के पास और कुछ भी नही है केवल वह मशीनी कानून का बटन अपने हाथ मे लेकर बैठी है.बारहवा सूर्य वक्री बुध के साथ होने पर न्याय स्थान मीडिया सैटेलाइट आदि के फ़ेर मे अपने को सुरक्षित समझ रहा है क्योंकि अष्टम मे विराजमान यूरेनस गुप्त रूप से राहु चन्द्र की हलचल को सूर्य और वक्री बुध को पहुंचा रहा है। राहु रूपी भीड बनाकर चन्द्रमा रूपी जनता की सूचनायें राहु रूपी छद्म वेशी लोग जनता के अन्दर है और वह जनता की हर खबर को यूरेनस रूपी गुप्त कमन्यूकेशन से सूर्य रूपी राज्य और मीडिया रूपी वक्री बुध को दे रहे है। बदले मे उन्हे राज्य के धन स्थान मे बैठे शनि रूपी लोग सहायता दे रहे है वही पर मंगल का साथ लेकर शनि रूपी लोग शमशान मे बैठी जनता को उमस का रूप देकर बेहाल भी कर रही है.

No comments:

Post a Comment