Friday, March 23, 2012

तुला लगन

इस लगन के होने से कफ़ की मात्रा शरीर मे अधिक होती है। बेलेन्स बनाकर बोलने की आदत होती है,झूठ को भी सत्य बनाना और सत्य को भी झूठ बनाना आता है। जीवन मे जो भी काम किये जाते है वे निश्चित क्षेत्र के लिये सोच समझ कर पहले से ही निर्णय लेकर किये जाते है।तुला राशि शुक्र की राशि है कालपुरुष से जीवन साथी और साझेदार के लिये मानी जाती है पुरुष है तो स्त्री सम्बन्धी और स्त्री है तो पुरुष सम्बन्धी कामुक विचार आजीवन दिमाग मे बने रहने की बात भी मिलती है लेकिन ईश्वर भक्ति की तरफ़ ध्यान लगाने से इस प्रकार की भावनाये दूर हो जायेंगी। आपकी बातचीत की शैली आपको सत्य भाषी प्रस्तुत करती है।बडे बुजुर्गो के प्रति आपके दिल मे जगह होती है,आप उनके लिये आदर भाव प्रस्तुत करने के लिये हमेशा ही आगे रहने वाले है।घर को चलाने के लिये स्त्रियां और पुरुष दोनो ही अपनी अपनी योजना से आगे रहने वाले है। आपकी जो भी कार्य शक्ति है उसके लिये हमेशा ही आप अपने को सम्भाल कर लेकर चलने वाले है।जीवन मे अगर किसी ग्रह की बुरी नजर आपके लगन पंचम और नवम मे नही है तो किसी प्रकार का आक्षेप आप पर लगने की गुंजायस नही मिलती है। साफ़ जीवन जीने की आदत है,किसी से सम्मुख झगडा आदि करने की आदत नही है,लेकिन बिना कारण ही रास्ता चलते बुराई को देखकर बोलने से लोग आप से झगडा कर सकते है। जीवन मे कई बार अचानक ही अच्छी बाते सामने आयेंगी। पानी और पानी वाले क्षेत्रो मे आपका आना जाना रहेगा और तैरना तथा पानी वाले काम करना आपकी रुचि मे होगा। समुद्री सफ़र के लिये आपका मन हमेशा ही बना रहेगा। आपके जो भी संतान होगी उसमे पुत्र आपकी इच्छा के अनुसार काम करने वाले होंगे,वे कठिन से कठिन काम को करने वाले होंगे और सफ़लता भी प्राप्त करेंगे। आपके खुद के लोग ही समय पर शत्रुता का बर्ताव भी करेंगे,इसलिये खुद के पराक्रम को बढाकर और अपनी योग्यता का विकास करना आपके लिये जरूरी होगा। आपकी कोई सहायता मे नही आयेगा,जो भी सहायता मे आयेगा वही आपके लिये किसी न किसी समस्या को खडा करने वाला होगा। पुरुष के लिये स्त्री वाले कारण वाहन वाले कारण स्त्री धन से सम्बन्धित कारण ही क्लेश करने वाले होंगे। कफ़ की शरीर मे अधिकता होने के कारण लिये जाने वाले भोजन आदि से अपच जैसे रोग आपको जल्दी होने की बात मिलती है। शरीर मे कामोत्तेजना अधिक होने के कारण वीर्य और रज की कमी हो सकती है। मांस मदिरा आदि खाने पीने के शौकीन भी हो सकते है अधिक मिर्च मशाले वाले भोजन की तरफ़ आपका ध्यान जल्दी आकर्षित होगा। इस कारण से गले वाले रोग भी हो सकते है। स्त्री के लिये पुरुष और पुरुष के लिये स्त्री वाला सम्बन्ध भी लोक निन्दा का कारण बन सकता है। जल से पैदा होने वाले कारको का तथा खेती जमीन बाग बगीचा आदि से पैदा होने वाले कारको से लाभ की मात्रा अधिक मानी जाती है वाहन वाले कार्य यात्रा वाले कार्य तथा लोगो की भलाई से सम्बन्धित कार्य रास्ता बनाने वाले कार्य जल की उपलब्धि कराये जाने वाले कार्य आप जल्दी से करवा सकते है।

एक स्थान को छोड कर दूसरे स्थान पर बसना भी माना जा सकता है। जिस स्थान पर पैदा होते है वह स्थान एक बार समाप्त हो जाना भी माना जाता है। शिक्षा मे बार बार अवरोध भी आने का कारण मिलता है। पढ कर किये जाने वाले कार्यों मे सफ़लता नही मिल पाती है कार्य को करने के बाद सीख कर किये जाने वाले कार्यों मे सफ़लता मिल जाती है। कारखाना भी स्थापित किया जा सकता है भोजन वाले कार्य भी किये जा सकते है सुन्दर बाग बगीचा या फ़ार्म हाउस वाले कार्य भी किये जा सकते है। इस लगन मे पैदा होने वालो पर विपरीत सेक्स वाले लोग काफ़ी असर डालने वाले होते है। विवाह आदि के लिये अधिक खर्च करना होता है। दिमागी संतुलन के कारण धन कमाया तो जा सकता है और उसे बचाया तभी जा सकता है जब दोस्तो की भलाई वाली आदत और दोस्तो से छल की आदत से बचा जाये।इस लगन मे पैदा होने वाले जातक अपने कुल मे नाम करने वाले होते है वह नाम अच्छा भी हो सकता है,और बुरा भी हो सकता है। उम्र का 32,33,34,36 वां साल बहुत ही चमत्कारिक होता है।

जितनी जल्दी धन को कमाया जाता है उतनी ही जल्दी धन का गायब होना भी माना जा सकता है।उन्नति को देखकर अक्सर लोगो के अन्दर जलन की भावना भी होगी और उनके अन्दर यह विचार आयेगा कि इतनी जल्दी धन को कैसे कमा लिया गया,जरूर ही कोई गलत कार्य से धन कमाया जा रहा है। पास पडौस घर परिवार जान पहिचान वाले लोग मिलने पर तो बहुत ही सहानुभूत दिखायेंगे लेकिन दूर जाकर बुराई करने वाले होंगे।व्यापार करने के लिये मन तो बहुत बनेगा लेकिन साधन होने पर धन नही होगा और धन होने पर साधन इकट्ठे करने का मानस नही बन पायेगा। इस लगन मे पैदा होने वाले आजीवन पढने के शौकीन होते है और बाल की खाल निकालने मे माहिर होते है। धन को कैसे प्रयोग मे लिया जाता है यह आपको पता है,लेकिन खुले हाथ से खर्च करने के समय मे आपको ध्यान देने की जरूरत जरूर होनी चाहिये। अगर दिमाग को खुला रखा गया तो कठिनाई नही आ सकती है। जीवन के 15,22,24,29,31,36,42,44,51 बद्लाव के वर्ष माने जाते है।

16 comments:

  1. namaskar main tula lagna ka hu aur aapse charcha bhee hui thee aapki ye calculation mujh par ekdum sateek baithati hai aur ab main 50 varsh poorn kar chuka hu jo kamaya wo sab khatam ho gaya ab naye sire se kamana hai raasta samajh nahi aa raha kuch roshni daale to aapki ati kripa hogi

    ReplyDelete
  2. आपने मेरी लेखनी को सराहा आपका बहुत बहुत आभार,मैने सबसे नीचे लिखा है कि 51 वी साल मे भी बदलाव है और वह बदलाव हमेशा के लिये है आप 50 के हो चुके है,जनवरी के महिने से जो बदलाव आ रहा है उसे ग्रहण करे,धन्यवाद.

    ReplyDelete
  3. Guruji vrishek lagana per bhi likhe !aapki lekhni per itna kah sakne liyak shabad nahi hai sirf samman ke saath aapko pranam kiya ja sakata hai , hamesha margdarshen karte rahe ! Best Regards

    ReplyDelete
  4. श्रीमान d साहब वृश्चिक लगन पर भी लिखूंगा,आप लोग इसी तरह से पढते रहे और अपने विचार प्रस्तुत करते रहे.आपका आभार. :)

    ReplyDelete
  5. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  6. Guru Ji maraa janm 11 may 1988 ko hua, 5:09pm pe chandigarh main. main ye janana chahta hun ki main kamyab kab ho jaunga aur kya mujhe srkari naukri mil jayegi?

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने अपना नाम नही लिखा है,आपके लगनेश शुक्र तो भाग्य मे है लेकिन भाग्येश बुध अष्टम मे चले गये है मंगल उच्च राशि मे भी होकर नीच भाव मे विराजमान है,भाग्येश की ही दशा चल रही है.भाग्येश का प्रभाव बोलकर काम करने ब्रोकर जैसे काम करने पराविद्या वाले काम करने से सही है इसी प्रकार के काम करने के बाद भाग्येश अपना काम करेंगे,मंगल की युति भाग्येश से होने से और मंगल के द्वारा सूर्य गुरु को कंट्रोल करने के कारण सरकारी नौकरी का योग खुद के लिये नही होकर जीवन साथी के लिये मिलना समझ मे आता है.

      Delete
  7. guru ji mere nam ALOK KUMAR hai,mera janm 8-8-1979 time 8:24 am,and place--PATNA hai,kripya mere carrier or jivan ke anya safalta ke bare me bataye

    ReplyDelete
  8. namaskar

    apka article phada tula lagan ke bare meiy . meiy bhi tula lagan ke hu . 7/feb/1978
    23:25pm
    new delhi
    tula lagan
    makar rashi
    kya mujhe business meiy success apna janam sthan {new delhii} se dur jake hi melegi ? aas pas ke city meiy ?
    agar samay nikal paye tho marg darshan kijiyega

    namaskar

    ReplyDelete
  9. आपकी प्रोग्रेस का स्तान पश्चिम को देख रहा है पहले कठिन मेहनत बाद मे सफ़लता मिलने की बात मिलती है,अभी आठ साल अथक परिश्रम की जरूरत है.

    ReplyDelete
  10. Guru ji apke article astrology main faith ko badha dete hain.
    thanking you.

    ReplyDelete
    Replies
    1. सुनील जी आभार,आशा है इसी तरह से बल देते रहेंगे.

      Delete
  11. guru ji, pranaam, mera naam harish bajaj hai, tatha meri janmtithi 24/11/1975, 5:45 AM, Kanpur hai, kripya mere wartmaan samaye tatha progress ke baare mein batayien

    ReplyDelete
  12. hi, i am vijay . mera career kesa rahega. plz bataye meri kundli me gov job hi. my dob-24-05-1983, time-6.00, place -saharanpur(u.p)

    ReplyDelete
  13. guru ji mera jaman 3 November 1980 ko subah 6;30 me huaa h huruji kya mai acne divan me kamyab ho pang

    ReplyDelete
  14. GURU JI MERA JANM 28/06/1985 HAI
    JANM ISTHAN SURKHI SAGAR M.P
    TIME 5 PM SAM KO

    ReplyDelete