Monday, April 2, 2012

दोस्ती से दुश्मनी तक

कुण्डली मे दोस्ती का भाव ग्यारहवा है,और दोस्तो का जो ख्याल जातक के लिये होता है वह कुंडली का दूसरा भाव होता है। दोस्तो का मुख्य ध्येय केवल पंचम भाव तक और दोस्त जो लाभ लेना चाहते है वह कुंडली के नवे से देखा जाता है साथ ही जहां दोस्त जातक के लिये खर्च कर सकते है वह दसवा भाव देखा जाता है। कन्या राशि वाले के लिये देखा जाता है कि पलक झपकते ही दोस्ती हो जाती है और पलक झपकते ही दुश्मनी बन जाती है अभी वह किसी के लिये अच्छा कह रहा होता है और थोडी देर मे वह बुराई काने लग जाता है। अथवा जिन लोगो के ग्यारहवे भाव मे चन्द्रमा विराजमान है वह भी इसी बीमारी से ग्रसित है। यह प्रभाव कर्क राशि के कन्या की ग्यारहवी होने से देखा जाता है और चन्द्र्मा जो मन का कारक है उसके लिये भी देखा जाता है। आजकल सोसियल साइट बन गयी है जैसे फ़ेस बुक ओर्कुट और भी बहुत सी साइट है जिनमे दोस्ती बनाने और दोस्ती चलाने का राज देखा जा सकता है।
राशि और उसके स्वामी से दोस्ती का अधिक चलने और कम चलने का तथा कभी चलने का और कभी नही चलने का कारण देखा जाता है। मेष राशि वालो के ग्यारहवे भाव का मालिक यूरेनस होता है यह संचार के कारको के लिये माना जाता है। भारतीय ज्योतिष पद्धति से शनि को माना गया है,यूरेनस की चाल और शनि की चाल मे बहुत अन्तर है। यूरेनस एक राशि पर लगभग साढे छ: साल गोचर करता है,और शनि केवल ढाई साल के लिये ही गोचर करता है। फ़ेसबुक वर्तमान मे बढचढ कर आगे चल रही है वैसे अन्य सोसियल साइट भी चल रही है लेकिन इस साइट के अधिक चलने का मतलब यूरेनस का ही प्रभाव माना जा सकता है। नाम के अनुसार फ़ेस बुक धनु राशि के नक्षत्र पूर्वाषाढ और वृष राशि के रोहिणी नक्षत्र के लिये अपना प्रभाव प्रदर्शित करने वाला है। धनु राशि से वर्तमान मे यूरेनस चौथे भाव मे गोचर कर रहा है,यह भाव जनता का भाव है और धनु राशि भी विश्व पटल के लिये मानी जाती है। मीन राशि मे यूरेनस का गोचर फ़रवरी दो हजार दस मे शुरु हो गया था और आने वाले अगस्त दो हजार सोलह तक ही रहेगा,इसके बाद यूरेनस का गोचर मेष राषि मे हो जायेगा,और यह मकर राशि वालो के लिये अपना प्रभाव जनता को देने लगेगा। इस समय के बाद जो लोग अक्षर भ ज ख ग क्रम से शुरु करेंगे उनके लिये सोसियल साइट का आगे बढना माना जायेगा। इस प्रकार की दोस्ती मे यूरेनस की चाल का फ़र्क भी मिलता है यह एक साल मे चालीस दिन के लिये वक्री भी होता है और इस समय मे जो अलावा साइट होती है वह अपने लिये स्थान बना लेती है लेकिन यूरेनस के मार्गी होते है उनकी पूंछ बन्द हो जाती है।यूरेनस का अगस्त सोलह तक मीन राशि मे गोचर करने का मतलब है मीडिया की उत्तरोत्तर पहिचान यह आकाशीय क्षेत्र मे वर्तमान मे अपनी पहिचान बना रही है जबकि यूरेनस के मेष राशि मे आने से जो भी कमन्यूकेशन बनता है वह मनुष्य या जीव कृत कमन्यूकेशन बनता है। इस बात से भी दो प्रकार के कारण समझ मे आते है कि या तो तब तक मनुष्य किसी ऐसी तकनीक का विकास कर लेगा कि व्यक्ति बिना किसी मीडिया सहायता के खुद के द्वारा ही एक दूसरे से कमन्यूकेशन करने लगेगा या फ़िर कोई ऐसी घटना हो जायेगी जो चलने वाले सभी साधन नकारा हो जायेंगे,और मनुष्य केवल मनुष्य के द्वारा ही समाचार या इसी प्रकार के कारण कर पायेगा। यूरेनस की अधिक जानकारी के लिये astrobhadauria.wikidotcom साइट मे या astroveda.wikidtot.com मे पढ सकते है। यूरेनस की क्रिया पर ही संसार की सभी कमन्यूकेशन की मशीने निर्भर है,जबकि प्लूटो केवल मशीनी निर्माण और उन्हे तकनीक से चलाने के लिये जाना जाता है।
इसी प्रकार से हर राशि के लिये दोस्ती का समय अलग अलग राशियों के ग्यारहवे भाव के मालिक के अनुसार ही होता है दोस्तो का रूप भी ग्यारहवे भाव के स्वामी के रूप मे ही होता है। जैसे मेष राशि वाला दोस्ती केवल उन्ही लोगो से करेगा जो जमीनी पाताली और आसमानी जानकारी को रखने वाला होगा,जो कमन्यूकेशन मे एक्सपर्ट होगा। वृष राशि वाला भी दोस्ती उन्ही लोगो से करेगा जो बडे संस्थान के मालिक होंगे धर्म स्थान या भाग्य स्थान के मालिक होंगे जिन्हे विदेश मे रहना होता होगा या जो आसमानी शक्तियों को जानते होंगे अथवा जिन्हे घर परिवार मन की बाते आदि जान लेने का अच्छा प्रभाव होगा जो नीति पर चलने वाले लोग होंगे उसी प्रकार से मिथुन राशि का दोस्ती वाला प्रभाव उन्ही लोगो से होगा जो अपने पराक्रम को प्रदर्शित करने वाले होंगे चाहे वह एक्टर हो या कोई शरीर से करतब दिखाने वाले लोग हो,अथवा जो विपरीत लिंगी हो और जो वक्त पर उनकी जरूरतो को पूरा करने वाले कर्जा दुश्मनी बीमारी मे साथ देने वाले हो,उसी प्रकार से कर्क राशि वाले भी उन्ही लोगो से दोस्ती करेंगे जो देखने मे सुन्दर हो धन के क्षेत्र मे आगे बढे चढे हो बोलना अच्छा आता हो और खानपान सम्मान करना आता हो उनकी भावना को समझ कर उसके प्रति बोलना आता हो। सिंह राशि वालो को भी उन्ही लोगो से दोस्ती अच्छी लगती है जब इस राशि वाले कटु परिस्थिति का सामना करे तो वे सौम्यता से सामने आये और जब उन पर कोई अहम सवार हो तो उसके लिये वे कानूनी ऊंची शिक्षा से सम्भालने के लिये अपनी युति को जाहिर कर सके,वैसे सिंह राशि वालो को वही मित्र अच्छे लगते है जो उनके बारे लिखते भी रहे और कहते भी रहे वह जो कर रहे है उसकी वाहवही करना जिन्हे आता हो वही उनके सच्चे मित्र हो सकते है। कन्या राशि वालो के लिये बताया ही है कि वे उन्ही मित्रो को पसंद करते है जो जनता से जुडे हो और भावनाओ को प्रस्तुत करना जानते हो,वह घर परिवार माहौल और जनता के बारे मे उन्हे सुझाव देते रहे,तुला राशि वालो को शेर दिल मित्रो की चाहत रहती है साथ ही तुला राशि वाले उन्ही मित्रो को अधिक पसंद करते है जो राजनीति से कैसे भी जुडे हो और तुला राशि के लाभ के साधनो को बढाने मे राजनीतिक सहायता को करना जानते हो अक्सर ऐसा भी देखा जाता है कि तुला राशि उन मित्रो से भी घिरे होते है जो खेल कूद जल्दी से धन कमाने और मनोरंजन मे उनके साथ चलते है जल्दी से धन कमाने के साधन बताने वाले लोग उनके लिये प्रिय होते है लेकिन उन्हे इस प्रकार के  मित्र तभी मिलते है जब वे किसी बडी समस्या से घिरे हो उन्हे अपमान मौत अस्पताली सहायता पराशक्तियों से मिलने वाले कष्ट जेल या किसी बडी समस्या से सुलझाने के लिये जिन्हे प्रभाव तुला राशि वालो का अच्छा लगे। वृशचिक राशि वालो के लिये उन्ही लोगो की दोस्ती अच्छी लगती है जो उन्हे कर्जा दुश्मनी बीमारी और रोजाना के काम मे सहायता देते हो जो लोग इस राशि के प्रभाव को समझ रहे हो धार्मिक हो और ऊंचे कुल से पैदा हुये हो या जो धन आदि मे हमेशा उनके लिये सहायता करते रहे। धनु राशि वालो के लिये उन्ही मित्रो की जरूरत पडती है जो मानसिक रूप से उनके लिये केवल बेलेन्स बनाने के कारण बताना जानते हो जो लोग किये जाने वाले कार्यों मे और लाभ मे बेलेन्स करने के लिये सामने आते हो वह बेलेन्स चाहे धन का हो कार्य का हो या न्याय से सम्बन्धित हो या जाति बिरादरी की बातो को आगे दिखाने का हो अक्सर उन्ही लोगो को पसन्द भी करते है जो सामने रहकर उनकी जातिकी बाते बडे रूप मे करने वाले हो भले ही वे दोस्ती से बाहर की सीमा मे अपने प्रभाव को उल्टी गति से देख रहे हो। मकर राशि वालो को उन्ही दोस्तो की जरूरत पडती है जो उनकी सहायता किसी भी जोखिम मे करना जानते हो उन्हे वह गुद दे सके जो अन्य कोई नही जानता है,अथवा उन्ही लोगो की संगति मिलती है जो किसी प्रकार से जोखिम वाले काम करने के बाद बरबाद हो चुके है या क्राइम की दुनिया मे नाम है अथवा वे गुप्त रूप से कार्य करने के आदी हो अधिकतर मामले मे डाक्टर इन्जीनियर सीआई डी आदि विभाग वाले इस राशि के मित्रों की श्रेणी मे आते है। कुम्भ राशि हमेशा उन्ही मित्रो की सीमा को चाहती है जो मर्यादा मे रहना जानते हो उन्हे विदेश आदि का पूरा ज्ञान हो जो लोग ऊंची शिक्षा प्राप्त किये हो जो लोग अपने समाज के मुखिया हो जिन्हे ऊंची शिक्षा का पता हो जो लोग कोर्ट कचहरी मे अपनी पैठ बनाकर चलना जानते हो जो लोग उनकी जाति से सम्बन्धित हो इसी प्रकार मीन राशि वालो को भी काम करने वाले लोग राजकीय कर्मचारी जो लोग राजतंत्र को जानते हो जिन्हे राजनीति करनी आती हो जो लोग लेकिन इस राशि वाले जातक अपने मित्रो से धोखा अधिक खाते है जैसे उनकी मानव शक्ति को क्षीण कर देना और उनकी मानवीय सहायता को प्राप्त कर लेना आदि बाते मानी जाती है।
दोस्ती चलाने वाले लोगो मे यूरेनस प्लूटो से सम्बन्धित लोग अधिक दिन तक फ़ायदा देने वाले होते है वे अधिक दिन तक फ़ायदा देते है तो अधिक दिन तक नुक्सान भी देते है। जैसे ही ग्यारहवे भाव का स्वामी ग्यारहवे भाव से त्रिक भाव यानी जातक के चौथे भाव छठे भाव बारहवे भाव मे गोचर करता है या सप्तम मे जाकर विरोध मे बोलना शुरु कर देता है तभी दोस्त भी दुश्मनी बना लेता है।

No comments:

Post a Comment