Saturday, October 8, 2011

मेरा नया घर कब तक बनाने का योग है ?

जातक की कुंडली वृश्चिक लगन की है और लगनेश मंगल का स्थान अष्टम स्थानमे है.लगनेश से चौथे भाव में यानी लगन में राहू का गोचर पिछली मई के महीने से शुरू हो गया है जातक के इस भाव में धूम जो राहू का असर वाला ग्रह माना जाता है उपस्थित है.लगनेश से चौथे भाव में राहू के आने से तथा जन्म के समय में शनि का नवे भाव में होने से और लगनेश से बारहवे भाव में होने से जातक को अपनी जिन्दगी में चार मकान बनाने का योग है.लगनेश से नवे भाव में गुरु केतु के होने से जातक को भाग्य की सहायता बैंक आदि के साधनों से मिलाने में कोइ कठिनाई नहीं होती है और उपकेतु के लगनेश से दसवे भाव में होने से जातक अपने ही क्षेत्र के लोगो से अपने लिए साधन भी जुटा पाने में समर्थ है.जन्म समय में राहू के साथ गुलिक के होने से और गुलिक का भी असर शनि की तरह होने से जातक को हर काम को करके सीखने की बुद्धि से भी पूर्ण माना जा सकता है और हर काम में जोड़ घटाना नफ़ा नुकसान आदि के लिए भी माना जा सकता है.राहू गुलिक का लगनेश से तीसरे भाव में होने से जातक को कार्य करने के लिए एक चीटी की तरह की लगन का माना जा सकता है वह अपने प्रयास को तब तक जारी रखता है जब तक की वह किसी भी कार्य को कर नहीं ले,वह अक्सर ठंडी लड़ाई लड़ने के लिए माना जा सकाता है लेकिन पत्नी की स्थिलता के लिए भी उसे कभी कभी दिक्कत का सामना करना पड़ता है या किये जाने वाले कामो में किसी प्रकार की विशेष उन्नति के लिए भी यह राहू गुलिक डराने के काम करता है जिससे जातक को धन और परिवार के मामले में अधिक सोचने के कारण भी दिक्कत का होना माना जा सकता है,वैसे भी जातक के स्वभाव में रिस्तो से अधिक औकात से रिश्ता रखने में अधिक विशवास है.लगनेश से राहू का चौथा होना किसी प्रकार के निर्माण के लिए नाहे माना जा सकता है केवल चिंता करने और सोचने के बाद प्रोग्राम बनाने के लिए जाना जाता है,वास्तविक रूप से शनि ही मकान दूकान जमीन जायदाद और इसी प्रकार के कारणों में जाने के लिए अपनी शक्ति को देता है,लगन से शनि का गोचर बारहवे भाव में आने वाले नवम्बर के महीने से शुरू हो रहा है और इसी गोचर की अवधि में जातक को मकान आदि के लिए खर्च करना माना जाएगा,आने वाले सात नवम्बर दो हजार बारह से शनि अपनी युति मकान बनाने के लिए प्रदान करेगा,कारण तो पहले ही बन जायेंगे लेकिन अन्य कारणों की वजह से उपरोक्त समय के समय में मकान का बनाना या प्राप्त होना माना जा सकता है.

2 comments:

  1. my name is Abhishek/ D.O.B 04/09/1992/ time 17:05/ place Kishangarh (Dist. Ajmer) Please reply that when we get my fimaly house.

    ReplyDelete