Thursday, November 17, 2011

शनि के द्वारा राशियों पर धन के लिये सफ़ल और निष्फ़ल योग

मेश राशि के लिये शनि तुला राशि मे गुरु से युति बनाने तक या जन्म के गुरु के साथ युति बनाने पर सफ़ल धन का योग देगा,वृष राशि मे भी शनि के साथ जब जब बुध युति बनायेगा धन की बरसात करेगा,साथ जब शुक्र शनि एक साथ मिलेंगे तब भी और शनि सूर्य भी मिलेंगे या गोचर से और जन्म से युति बनायेंगे तो धन की युति प्रदान करेंगे.गुरु और शनि का जब तक आमने सामने का योगात्मक रूप रहेगा तब तक और जन्म के गुरु के साथ शनि की युति बन रही होगी तब तक धन के प्रति निष्फ़ल योग बना रहेगा यानी प्रयास करने के बाद भी धन की आवक नही हो पायेगी। यही हाल गुरु और शुक्र के साथ होने पर और बुध के शनि के साथ भी योगात्मक रूप मे मिलने पर धन की कमी ही रहेगी.कर्क राशि के लिये भी गुरु और शनि आमने सामने रहने तक धन के लिये दिक्कत देते रहेंगे,साथ मे अगर मंगल और शुक्र का योग भी शुरु हो गया तो बहुत बडी समस्या धन के प्रति प्रकट होने लगेगी। यही हाल सिंह राशि वालो के लिये भी माना जाता है,गुरु के साथ शनि का युति मिलाना तो टेढा रहेगा ही लेकिन बीच म मंगल या शुक्र ने शनि या गुरु से युति मिलाली तो भी दिक्कत का कारण झेलना पड सकता है। कन्या राशि वालो के लिये जब भी बुध शनि के साथ अपना गोचर करेगा या जन्म के बुध के साथ शनि का गोचर शुरु हुआ है तो यह समझ लीजिये उनके लिये पौ बारह के दिन शुरु हो गये है।तुला राशि वालो के लिये कहने के लिये तो साढेशाती की युति बतायी जायेगी लेकिन शुक्र शनि की दोस्ती यहीं पर काम आयेगी जब भी शुक्र शनि के साथ गोचर से या जन्म की स्थिति से युति मिलायेगा बिगडा हुआ काम बनता चला जायेगा गुरु शनि की युति भी बहुत मेहनत करने और मेहनत करने के बाद उसका वास्तविक मूल्य देने के लिये गुरु शनि की युति काम आयेगी.बुध भी जब जब गोचर से शनि पर गुजरेगा तब तब धन की आवक का रास्ता खुल जायेगा इसके अलावा जब जब चन्द्रमा का मिलान शनि देव से होगा धन आना शुरु बना रहेगा.तुला राशि वालो के लिये बुध शनि और चन्द्रमा की युति ही धन देने वाली मानी जाती है। वृश्चिक राशि वाले भी चन्द्र और शनि की युति मे धन कमाने के लिये अपनी योग्यता को देंगे.धनु राशि वालो के लिये गुरु शनि की युति धन को बरबाद करने के लिये ही मानी जाती है मकर राशि वाले शनि के साथ शुक्र का गोचर होने पर धन की युति को प्राप्त करेंगे लेकिन शनि के साथ आमने सामने गुरु के होने से धन आया हुआ भी जा सकता है और धन के लिये प्रयास भी करने पड सकते है लेकिन प्रयास असफ़ल अधिक माने जायेंगे। कुम्भ राशि वाले भी शुक्र शनि की युति का लाभ उठा सकते है लेकिन शनि गुरु का योग उन्हे भी नुकसान देने के लिये माना जाता है सूर्य भी शनि के साथ जब जब आयेगा अशुभ योग को ही पैदा करेगा। मीन राशि वाले शनि की कृपा से केवल शनि की खरीद बेच और शनि मंगल की युति का लाभ ही उठा सकते है लेकिन जो भी काम किये जायेंगे या तो अन्त मे खराब हो जायेंगे या शुरु करने मे ही कठिनाई होगी। किसी को भी घबडाने की जरूरत भी नही होनी चाहिये जिन्हे शनि गोचर मे मार्गी होकर फ़ायदा देते है उन्हे ही वक्री होकर नुकसान भी पहुंचाते है।

4 comments:

  1. sir, asi hi kundliyo per yutio ka yog per roshini dale.

    ReplyDelete
  2. mera tula lagan hai shani aur guru dhanu(third house main), sun in maker(4th house), budh aur ketu kumbh(5th house), sukra in meen (6th house), mangal mithun (9th house), moon in cancer (10th house), rahu in singh (11th house)
    meri kark rashi hai aur guru aur shani dhanu main ikkathe bethe hain kya dhan ki hamesh kami hi rahegi

    ReplyDelete
    Replies
    1. तुला लगन मे शनि सुख और बुद्धि का कारक बन जाता है गुरु भी हिम्मत और गुप्त भेदो को जानने वाला तथा कर्जा दुश्मनी को निपटाने वाला बनता है गुरु शनि के तीसरे भाव मे होने से व्यक्ति के अन्दर जन्म जात समझदारी की बात पैदा होती जाती है और लोग बचपन मे ही बडी बाते करने के कारण एक बुजुर्ग की उपाधि दे देते है. इसके साथ ही जो भी पिता वाले कारण होते है वह कर्म को महत्व देने वाले होते है पिता की स्थिति भी अपने पूर्वजो के किये गये कार्यों से बनती है इस युति मे अगर कानूनी काम किये जाये किसी धर्म संस्कृति पर लिखा जाये यात्रा आदि के कार्यों को समझाकर कर किया जाये तो जीवन मे सफ़लता की अधिक आशा की जा सकती है पंचम में बुध केतु के आने से बडी बहिन या भाई के लिये दत्तक पुत्र जैसी स्थिति पैदा हो जाती है वही स्थिति एक प्रकार से कमन्यूकेशन और मीडिया आदि के प्रति रुझान भी पैदा करने के लिये मानी जा सकती है गुरु और शनि की नजर इन दोनो पर जाने से व्यापारिक काम व्यापारिक रूप से ब्रोकर वाले काम दूसरे के लिये सहायता प्रदान करने वाले किये जाये तो अधिक उत्तम रहता है.

      Delete
  3. Mera divorce kb tk hoga . Mera beta mujhe milega ki nhi . Ek saal se nhi dekha case chal rha hai.
    Arvind 1-nov-1989 time: 09:07 pm lucknow up
    Shweta 14-nov-1992 time : 05:00 am Barabanki up
    Mohineesh mera beta 2-june2013 time: 10:50 am lucknow me

    ReplyDelete