तीन प्रकार के रत्नो का प्रयोग आमतौर पर लोग करते है,शरीर के लिये परिवार और सन्तान के लिये तथा भाग्य के लिये,यही कारण प्राण रक्षा के लिये बुद्धि के विकास के लिये और समय पर कार्य हो जाने के लिये भी माना जाता है। आमतौर पर एक ही रत्न को लोग पहिनने की राय देते है,और उस रत्न के पहिनने के बाद कुछ सीमा मे फ़ायदा और कुछ सीमा मे नुकसान होने की बात से भी मना नही किया जा सकता है।
यह शरीर पंच भूतों से बना है और इन्ही के अधिकार मे सम्पूर्ण जीवन का विस्तार होता है। इन पंचभूतो मे किसी भी भूत की कमी या अधिकता जीवन के विस्तार मे अपने अपने प्रकार से दिक्कत देने के लिये अपना प्रभाव देने लगते है। ग्रहों के दो प्रकार सूर्य और चन्द्रमा के साथ देखे जाते है,जैसे मेष राशि का स्वामी मंगल है तो वह लगनेश के लिये मूंगा को पहिनने का कारक बनता है जो शरीर और प्राण रक्षा के लिये अपना प्रभाव देता है,लेकिन उसका असर धन के प्रति सही नही माना जा सकता है जैसे मंगल और शुक्र मे आपस मे नही बनती है,उसी प्रकार से बुध के साथ भी मंगल की नही बनती है,चन्द्रमा के साथ बराबर का असर रहता है सूर्य के साथ उसकी बहुत अधिक बढोत्तरी हो जाती है गुरु के साथ होने से अहम की मात्रा बढ जाती है और शनि के साथ मिलने से कसाई जैसी प्रकृति बन जाती है। तो मूंगा मेष लगन वालो के लिये धन व्यवहार कार्य जीवन साथी उन्नति के साधनो मे तो गलत असर देगा और शरीर मन आयु के साथ भलाई करेगा,अहम ज्ञान और शांति के साधनो मे बढोत्तरी करने से दिक्कत देने वाला बनेगा। अगर शनि लगन मे ही विराजमान है तो वह सिर दर्द की बीमारी देगा और जो भी सोचा जाता है उसके लिये अपनी तर्क शक्ति के विकास होने से तर्क वितर्क करने से होते हुये कार्य को भी बिगाडने की कोशिश करेगा। कार्य तकनीकी बन जायेगा और जो भी कार्य होगा वह मनुष्य शक्ति के अन्दर ही माना जायेगा जैसे शरीर विज्ञान मे रुचि,जो भी कार्य किया जायेगा उसके अन्दर नये नये आविष्कार होने के कारण कार्यों के अन्दर कठिनाई आने लगेगी,एक भाई को बहुत ही कठिनाई केवल इसलिये हो जायेगी कि वह परिवार मे सामजस्य बनाने की कोशिश करेगा और तामसी कारण बढ जाने से परिवार मे अशान्ति का माहौल बना रहेगा। युवावस्था मे अपनी ही चलाने के कारण घर के लोगो से दूरिया बन जायेंगी और विरोधी युवावस्था के बाद हावी हो जायेंगे,दुश्मनी अधिक बन जायेगी और जो भला भी करना चाहेंगे वे डर की बजह से दूर होते चले जायेंगे नाक पर गुस्सा होगा,यानी जरा सी बात का बतंगड बनाने में देर नही लगेगी। यही मंगल जब राहु पर गोचर से अपना असर दिखायेगा या जन्म के समय से ही राहु के सानिध्य मे होगा तो मूंगा का असर दिमाग को पहिया की तरह से घुमाने से बाज नही आयेगा,क्या कहना है किससे कैसे बात करनी है यह सोच विचार बिलकुल ही खत्म हो जायेगी,पारिवारिक कारणो मे भी अक्सर पैतृक सम्पत्ति के पीछे नये नये विवाद बनते जायेंगे और घर के सदस्य ही किसी न किसी प्रकार की घात लगाने लगेंगे,व्यवहार भी तानाशाही जैसा बन जायेगा,जो भी बात की जायेगी वह हुकुम जैसी होगी,इस बात का असर भाई पर भी जायेगा और वह अधिक चिन्ता के कारण या आन्तरिक दुश्मनी से दुर्घटना का शिकार भी हो जायेगा,अगर व्यक्ति का बडा भाई भी है तो उसकी चलेगी नही या मूंगा को धारण करने के बाद वह घर से अलग हो जायेगा,अधिक सोच के कारण से व्यक्ति के अन्दर ब्लड प्रेसर की बीमारी पैदा हो जायेगी। किसी प्रकार से मंगल की युति कुंडली मे केतु से है तो स्त्री जातक के लिये परेशानी का कारण बन जायेगा यानी पति का व्यवहार बिलकुल सन्यासी जैसा हो जायेगा,वह अकेला बैठ कर जाने क्या क्या सोचने लगेगा और दूर रहकर ही अपने जीवन को बिताने का कारण सोचने लगेगा,पति का इन्तजार पत्नी को और पत्नी का इन्तजार पति को रहेगा दोनो कभी इकट्ठे नही रह पायेंगे और रहेंगे भी तो जैसे कुत्ते बिल्ली लडते है वैसे आपस के विचारों की लडाई शुरु हो जायेगी,केतु के साथ मंगल के होने से कुंडली में मंगल दोष भले ही नही हो लेकिन मूंगा को पहिनने के बाद जबरदस्ती मे मंगली दोष को पैदा कर लिया जायेगा,शादी मे देरी हो जायेगी,घर मे किसी को भी मानसिक बीमारी पैदा हो सकती है लो ब्लड प्रेसर की बीमारी भी पैदा हो सकती है। अगर दो तीन भाई है तो एक तो किसी प्रकार से अनैतिक कार्यों की तरफ़ भागने लगेगा,और दूसरा किसी प्रकार से घर को त्याग कर ही चला जायेगा,इसलिये मेष लगन मे अगर केतु है और मंगल नीच का प्रभाव दे रहा है तो मूंगा कैसे भी नही पहिने। यहां मेष लगन वाले को शरीर और प्राण रक्षा के लिये हल्का पीला गोमेद पहिनना ही ठीक रहेगा। इसी प्रकार से बुध आदि ग्रहों के लिये कितना फ़ायदा देने वाला और कितना नुकसान देने वाला है उसी के अनुसार ही रत्न को पहिनना उचित माना जा सकता है।
यह शरीर पंच भूतों से बना है और इन्ही के अधिकार मे सम्पूर्ण जीवन का विस्तार होता है। इन पंचभूतो मे किसी भी भूत की कमी या अधिकता जीवन के विस्तार मे अपने अपने प्रकार से दिक्कत देने के लिये अपना प्रभाव देने लगते है। ग्रहों के दो प्रकार सूर्य और चन्द्रमा के साथ देखे जाते है,जैसे मेष राशि का स्वामी मंगल है तो वह लगनेश के लिये मूंगा को पहिनने का कारक बनता है जो शरीर और प्राण रक्षा के लिये अपना प्रभाव देता है,लेकिन उसका असर धन के प्रति सही नही माना जा सकता है जैसे मंगल और शुक्र मे आपस मे नही बनती है,उसी प्रकार से बुध के साथ भी मंगल की नही बनती है,चन्द्रमा के साथ बराबर का असर रहता है सूर्य के साथ उसकी बहुत अधिक बढोत्तरी हो जाती है गुरु के साथ होने से अहम की मात्रा बढ जाती है और शनि के साथ मिलने से कसाई जैसी प्रकृति बन जाती है। तो मूंगा मेष लगन वालो के लिये धन व्यवहार कार्य जीवन साथी उन्नति के साधनो मे तो गलत असर देगा और शरीर मन आयु के साथ भलाई करेगा,अहम ज्ञान और शांति के साधनो मे बढोत्तरी करने से दिक्कत देने वाला बनेगा। अगर शनि लगन मे ही विराजमान है तो वह सिर दर्द की बीमारी देगा और जो भी सोचा जाता है उसके लिये अपनी तर्क शक्ति के विकास होने से तर्क वितर्क करने से होते हुये कार्य को भी बिगाडने की कोशिश करेगा। कार्य तकनीकी बन जायेगा और जो भी कार्य होगा वह मनुष्य शक्ति के अन्दर ही माना जायेगा जैसे शरीर विज्ञान मे रुचि,जो भी कार्य किया जायेगा उसके अन्दर नये नये आविष्कार होने के कारण कार्यों के अन्दर कठिनाई आने लगेगी,एक भाई को बहुत ही कठिनाई केवल इसलिये हो जायेगी कि वह परिवार मे सामजस्य बनाने की कोशिश करेगा और तामसी कारण बढ जाने से परिवार मे अशान्ति का माहौल बना रहेगा। युवावस्था मे अपनी ही चलाने के कारण घर के लोगो से दूरिया बन जायेंगी और विरोधी युवावस्था के बाद हावी हो जायेंगे,दुश्मनी अधिक बन जायेगी और जो भला भी करना चाहेंगे वे डर की बजह से दूर होते चले जायेंगे नाक पर गुस्सा होगा,यानी जरा सी बात का बतंगड बनाने में देर नही लगेगी। यही मंगल जब राहु पर गोचर से अपना असर दिखायेगा या जन्म के समय से ही राहु के सानिध्य मे होगा तो मूंगा का असर दिमाग को पहिया की तरह से घुमाने से बाज नही आयेगा,क्या कहना है किससे कैसे बात करनी है यह सोच विचार बिलकुल ही खत्म हो जायेगी,पारिवारिक कारणो मे भी अक्सर पैतृक सम्पत्ति के पीछे नये नये विवाद बनते जायेंगे और घर के सदस्य ही किसी न किसी प्रकार की घात लगाने लगेंगे,व्यवहार भी तानाशाही जैसा बन जायेगा,जो भी बात की जायेगी वह हुकुम जैसी होगी,इस बात का असर भाई पर भी जायेगा और वह अधिक चिन्ता के कारण या आन्तरिक दुश्मनी से दुर्घटना का शिकार भी हो जायेगा,अगर व्यक्ति का बडा भाई भी है तो उसकी चलेगी नही या मूंगा को धारण करने के बाद वह घर से अलग हो जायेगा,अधिक सोच के कारण से व्यक्ति के अन्दर ब्लड प्रेसर की बीमारी पैदा हो जायेगी। किसी प्रकार से मंगल की युति कुंडली मे केतु से है तो स्त्री जातक के लिये परेशानी का कारण बन जायेगा यानी पति का व्यवहार बिलकुल सन्यासी जैसा हो जायेगा,वह अकेला बैठ कर जाने क्या क्या सोचने लगेगा और दूर रहकर ही अपने जीवन को बिताने का कारण सोचने लगेगा,पति का इन्तजार पत्नी को और पत्नी का इन्तजार पति को रहेगा दोनो कभी इकट्ठे नही रह पायेंगे और रहेंगे भी तो जैसे कुत्ते बिल्ली लडते है वैसे आपस के विचारों की लडाई शुरु हो जायेगी,केतु के साथ मंगल के होने से कुंडली में मंगल दोष भले ही नही हो लेकिन मूंगा को पहिनने के बाद जबरदस्ती मे मंगली दोष को पैदा कर लिया जायेगा,शादी मे देरी हो जायेगी,घर मे किसी को भी मानसिक बीमारी पैदा हो सकती है लो ब्लड प्रेसर की बीमारी भी पैदा हो सकती है। अगर दो तीन भाई है तो एक तो किसी प्रकार से अनैतिक कार्यों की तरफ़ भागने लगेगा,और दूसरा किसी प्रकार से घर को त्याग कर ही चला जायेगा,इसलिये मेष लगन मे अगर केतु है और मंगल नीच का प्रभाव दे रहा है तो मूंगा कैसे भी नही पहिने। यहां मेष लगन वाले को शरीर और प्राण रक्षा के लिये हल्का पीला गोमेद पहिनना ही ठीक रहेगा। इसी प्रकार से बुध आदि ग्रहों के लिये कितना फ़ायदा देने वाला और कितना नुकसान देने वाला है उसी के अनुसार ही रत्न को पहिनना उचित माना जा सकता है।
sir, kirpa aur ratan,s ke liy bhi likhe. DHANYAWAD.
ReplyDeleteआगे आप पढते रहिये जरूर लिखूंगा,धन्यवाद.
Deleteguru ji,
ReplyDeletemera lagna kumbh he aur budh 2nd bhaav me neech ka he shukra ke saath yuti me..mene panna pahna hua he ...kyaa ye ratna mere liye sahi he ???...shani 10th bhav me chandra ke saath he
thnx,
vinay
विनय शुक्र के साथ बुध नीच का नही होता है बुध का नियम है कि वह जिस ग्रह के साथ है उसी के अनुसार अपना असर प्रदान करना शुरु कर देता है,कब शुक्र का उच्च का फ़ल देगा तो बुध उसी के अनुसार उच्च का फ़ल देना शुरु कर देगा,उसकी नीचता समाप्त हो जाती है दूसरे नियम के अनुसार बुध लगन दूसरे भाव मे चौथे भाव मे अष्टम भाव में तथा किसी भी स्थान पर मंगल की द्रिष्टि होने मंगल के वास्तविक स्थान पर होने या मंगल के असर से पूर्ण होने पर अथवा मंगल की राशि के सामने होने से नीच फ़ल प्रदान नही कर पाता है,इस बुध का असर केवल इतना गलत मिलता है कि व्यक्ति कभी भी किसी की ऊंची बात को सुनना पसंद नही करता है साथ ही पत्नी और उसकी बहिन या मामी और उसकी बहिन या तो एक ही घर मे होती है या परिवार या आसपास ही होते है जीवन मे बुरे वक्त मे काम आने वाले होते है.
Deleteguru dev mera lagan mithun h aur maine munga aur panna pehna h
ReplyDelete1st house me surya,aur mangal h
2nd me budh h
5 meshani,ketu
8 jupiter
11 rahu,moon
kya ye sahi h
nahi toh kya pehnu
कुंडली मे बुध की स्थिति दूसरे घर मे है जो चन्द्रमा का भी है और कालचक्र के अनुसार शुक्र का भी है मूंगा और पन्ना पहिनने से बातो की तकनीक ऊंची भाषा मे बोलना बात को काटने की क्रिया को करना बुद्धि को अधिक तकनीक देना तथा खून के रिस्तेदारो से बनाव बिगाड कर लेना होता है गुरु जो जीवन मे धन का भी कारक है और जीव का कारक भी है गुरु अष्टम में नीच का है जो कार्य का भी मालिक है और जीवन साथी तथा साझेदारी का भी मालिक है इस गुरु के प्रभाव को अच्छा बनाकर ही जीवन को सफ़लता की तरफ़ ले जाया जा सकता है इसके अलावा जो भाग्य की बढोत्तरी लगनेश के अनुसार करेगा वह गुरु ही है पुखराज या उपरत्न सुनहला को पहिने बाकी के रत्न केवल उपरोक्त दुष्प्रभाव ही देंगे.
ReplyDeleteGuruji sadar pranam, muje meri kundali detail me janani hai, har bar naya jyotishi kuch to nayi bat bol deta hai ...... Pls aap meri madat kiniye, aapaki fees mai i d b i bank me deposite karunga
ReplyDeleteGuru Ji Pranab,
ReplyDeleteMera Lagan Dhanu ha,
2 House me Rahu, Mangal
5 House me Chandra
6 House me Shani
8 house me ketu
10 house me Surya, Budha
11 house me shukra
12 house me Guru
Guru Ji please muje bataya kya pahnu, Guru me budha ki Dasha chal rahi ha August 2018 tak.
Regards,
Mahipal Sharma
Mera Lagan Kanya hai, Budh 29 Deg ka 12th house me sun ka sath hai , or abhi budh ki he dasha chal rahi hai , kya mai Panna pahan sakta hu ...............Shani (4th house me) Rahu (5th House me) Mars (9th House me) Guru, Venus or Ketu 11th house me hai .
ReplyDelete