Wednesday, November 23, 2011

चोरी का पता करना

प्रश्न कुंडली से चोरी के बारे मे पता करने के लिये समय और स्थान का पता होना बहुत जरूरी है,इसके बिना चोरी का पता नही किया जा सकता है.धनु लगन की कुंडली है इस लगन का मालिक गुरु है.गुरु से सप्तम में शनि राहु है और गुरु से छठे भाव में कन्या राशि है इस राशि को केतु देख रहा है,पहले जिसके यहां चोरी हुयी उसके बारे मे पता करना जरूरी है,गुरु जो वक्री है उसे एक स्थान को छोड कर दूसरे स्थान पर बसा हुआ माना जा सकता है.गुरु के पिता का कारक शनि और गुरु की माता का कारक चन्द्रमा है,शनि की डिग्री कम होने से शनि उपस्थित नही है,इसलिये पिता का होना नही माना जाता है केवल माता का होना भी माना जा सकता है,जातक के दादा का कारक शुक्र है शुक्र भी कम डिग्री का है और वह गुरु के नवे भाव मे होने से अपने ही पैदा होने के स्थान में कम उम्र मे ही खत्म हो गया था,जातक की दादी का कारक बुध है जो अपने पुत्र के कारक गुरु के साथ आकर अपने पिता के स्थान में आकर बसी है। जातक की पत्नी का कारक भी शुक्र है जो पंचम गुरु को भी देख रही है और नवे भाव से मंगल को भी देख रही है,गुरु प्राथमिक शिक्षा स्थान पंचम स्थान मे है और मंगल बडे शिक्षा स्थान में है,जातक की पत्नी प्राइमरी पाठशाला में भोजन बनाने का काम करती है.गुरु से चौथा स्थान जातक की दुकान है दुकान के अन्दर राहु सूर्य बुध को देखने के कारण दुकान में खिलौने आदि बेचने का काम होता है। रात को इस दुकान में चोरी हो गयी है और चोर दुकान के दो ताले तोड कर सामान ले गये है कबाडा सामान छोड गये है। सुबह जब बुध यानी गुरु की दादी ने फ़ोन से बताया तो चोरी का पता करने के लिये यह समय कुंडली का निर्माण किया गया। दुकान का मालिक गुरु है और गुरु के बारहवे भाव मे दुकान की हानि का पता करना जरूरी है.दुकान की हानि का मालिक ही गुरु है और गुरु से अष्टम मे हानि का कारक राहु ही माना जा सकता है और हानि देने के लिये राहु केतु का स्तेमाल करता है चोरी करने का कारक केतु है,केतु के चौथे स्थान में मंगल है और मंगल भी अपनी चौथी नजर से राहु सूर्य और बुध को देख रहा है.अपने रोजाना के खर्चे पूरे करने के लिये केतु ने यह चोरी का कार्य किया है.केतु गुरु का पडौसी भी है लेकिन पडौसी से गुरु का वक्री होना भी यह बताता है कि गुरु का घर पहले इस केतु के पास मे ही था.

9 comments:

  1. Mera naam bhavna hai mere ghar par chori ho gai hai kya aap bata sakte hai ki chori kisne ki or saman kab milega.

    place- Prathvipur Distt- tikamgarh mp
    date- 3-4 dec 2012
    chori raat me hue hai

    ReplyDelete
  2. Mara Ghar par rupay chori ho gaye ha
    30May to 10 June ka bich ma

    ReplyDelete
  3. Place kamla Nagar,gram sater ,mhow, Dist indore m. P.

    ReplyDelete
  4. Date of birth 27/6/82
    Place Khurdi tahsil mhow mp
    Time 12.45

    ReplyDelete
  5. Date of birth 27/6/82
    Place Khurdi tahsil mhow mp
    Time 12.45

    ReplyDelete
  6. Date of birth 27/6/82
    Place Khurdi tahsil mhow mp
    Time 12.45

    ReplyDelete
  7. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  8. Mari date of birth 27/6/82
    Time 12.45
    Place Khurdi tahsil mhow mp

    ReplyDelete