Wednesday, February 15, 2012

ग्रहों के धोखे

एक व्यक्ति का कम्पयूटर खराब हो जाता है सुबह को वह जगता है अपने कम्पयूटर को आपरेट करना शुरू करता है,अक्समात उसका एंटीवायरस प्रोग्राम बंद हो जाता है,वह उसे अपडेट करने की कोशिश करता है नहीं होता है,सभी कोशिश करने के बाद वह अपने कम्प्युटर को फोर्मेट भी करता है फिर से वह उसी एंटीवायरस को डालता है लेकिन वही ढाक के तीन पात दिखाई देते है,वह कम्पयूटर इंजीनियर को बुलाता है ठीक करने का काम इंजीनियर भी करता है सभी उपाय इंजीनियर करता है लेकिन कम्पयूटर में एंटीवायरस काम नहीं करता है उसके द्वारा किसी भी बेव पेज को खोला जाता है वह भी सार्टीफिकेट को मांगना शुरू कर देता है परेशान होकर वह दूसरी कंपनी का एंटीवायरस खरीदता है और मूल्य को चुकाकर उसे भी अपने कम्पयूटर पर इंस्टाल करता है लेकिन सभी कुछ होने के बाद भी वह एंटीवायरस भी काम नहीं करता है.

इसी बीच में एक व्यक्ति अपनी लड़की की शादी पक्की करने के बाद उसकी लगन को लेकर लडके वालो के यहाँ जाता है वह लगन में सामान आदि भी देने के लिए ले जाता है,सभी तैयारी होने के बाद वह सामान को खोलता है पता चलता है की वह सामान जो महँगा था वह उस सामान में है ही नहीं,वह वापस आपने घर पर दूसरे व्यक्ति को भेजता है वह घर से वापस आजाता है उसे वह सामान नहीं मिलता है वह सामान की एवज में अधिक धन देकर लड़की का लगन पूरा करने के बाद वापस आजाता है.

इसी बीच में एक व्यक्ति कोर्ट में जाता है उसकी तारीख अपने पुत्र के विवाह से सम्बंधित है,विवाह करने के समय में लड़की वालों ने फरेबी नाम से पिता का नाम शादी कार्ड में लिखा था जबकि लड़की के पिता थे ही नहीं वह लड़की के जन्म के पहले ही गुजर चुके थे और लड़की की माँ ने अवैध्य रिश्ता किसी अन्य पुरुष से रखने के बाद समाज में स्थान बनाने के लिए किया हुआ था,जो कागज़ उस व्यक्ति को अदालत में देने थे वह कागज़ उसने वकील को दे दिए थे,वकील को पता था की कागज़ उस वक्त ही अदालत में देने है वकील अपने किसी दूसरे काम से बाहर चला गया,कागज़ अदालत में पेश नहीं हो पाए.

एक व्यक्ति अपने मोबाइल को लेकर अपनी आफिस जाने वाली बस में सवार हुआ,बस में बैठने के बाद उसने मोबाइल से बात भी की उसे अच्छी तरह से मोबाइल केश में रखकर वह आफिस में पहुंचा उसका मोबाइल गायब था.

एक व्यक्ति घर से आफिस जाने के लिए चला रास्ते में उसकी बाइक अचानक बंद हो गयी,उसने खूब कोशिश चालू करने की लेकिन बाइक चालू नहीं हो पायी इस कारण से वह व्यक्ति आफिस में भी नहीं पहुँच पाया और गैर हाजिरी भी लग गयी. 

उपरोक्त कारणों में जो बात सामने आयी वह पहले वाले कारण में उस व्यक्ति ने किसी प्रकार से अपने कम्पयूटर की तारीख एक साल आगे बढ़ा रखी थी इस कारण से उसका पहले वाला एंटीवायरस काम नहीं कर पा रहा था और दूसरा भी काम नहीं कर रहा था.दूसरे वाले कारण में उस व्यक्ति ने महँगा सामान अपने पास नहीं रखकर अपने लडके को दे दिया था वह लड़का सामान देने के वक्त अन्य किसी को लेने के लिए स्टेशन चला गया था,तीसरे कारण में उस व्यक्ति ने अपने मोबाइल से बात करने के बाद मोबाइल को अपने साथ बैठे व्यक्ति को माडल दिखाने के लिए दिया था वह भूल गया था की उसे मोबाइल वापस भी लेना है,वकील वाले कारण में भी वकील उन कागजो को फ़ाइल में रखकर ही गया था लेकिन उस व्यक्ति को यही पता था की कागज़ वकील के ही पास है,बाइक वाले व्यक्ति का पेट्रोल का पाइप किसी तरह से ढीला होकर खुल गया था जिससे घर से रास्ते तक पेट्रोल बह गयी थी.

यह सब कार्य वक्री मंगल के कारण पाए जाते है मंगल जो सुरक्षा का कारक है वह वक्री होने पर बड़ी से बड़ी सुरक्षा में चूक दे देता है,इस चूक को देने के लिए बुध और सूर्य साथ देते है यानी उसे अपने पर भरोसा होता है की वह यह काम करना जानता है लेकिन सुरक्षा में चूक अधिक जानकारी के कारण भी हो जाती है,एंटीवायरस का रूप एक सोफ्टवेयर के रूप में होता है जो कम्पयूटर की सुरक्षा में अपना कार्य करता है,लेकिन जब चूक होनी होती है तो व्यक्ति अपनी कम्पयूटर की तारीख को ही बदल लेता है.तारीख जो बुध और सूर्य की देन है.मोबाइल भी बुध से सम्बंधित है,पेट्रोल भी राहू से सम्बन्धित है,वकील भी केतु से सम्बंधित है और बाइक भी शुक्र से संबधित है.

No comments:

Post a Comment