यह कुंडली कर्क लगन की है और स्वामी चन्द्रमा पंचम भाव में विराजमान है,पंचम स्थान मनोरंजन और जल्दी से धन कमाने के मामले में जाना जाता है.इसके साथ ही जब पंचमेश और लगनेश का आपस में परिवर्तन योग पैदा हो जाए तो और भी जरूरी हो जाता है की जातक के लिए इस भाव से सम्बंधित सभी कारण फलीभूत होने में कोइ दिक्कत नहीं है,लेकिन इस बात में एक बात और जानी जाती है की कर्क लगन में चन्द्र मंगल का राशि परिवर्तन में मंगल का रूप जो पंचमेश भी है और कार्य के मालिक भी है नीच राशि में जाने से जातक की मानसिकता में उभार आना नहीं माना जा सकता है,उच्च का गुरु जो लगन में ही विराजमान है और भाग्य के साथ कार्य करने का भी मालिक है,तथा मंगल गुरु और राहू का षडाष्टक योग भी जातक के कार्यों में अड़चन डालने वाला माना जाता है.वर्त्तमान में राहू का गोचर पंचम स्थान में चन्द्रमा पर होने से तथा मित्र भाव में सूर्य पर जाने से जातक के दिमाग में हलचल का होना माना जा सकता है,इस राहू का प्रभाव दोस्ती की राशि में जाने से तथा दोस्त की मदद लेकर अपनी योग्यता को जाहिर करने की बात को भी माना जा सकता है,शनि जो इस समय जातक के ग्यारहवे भाव में गोचर कर रहा है दोस्त के रूप में अपनी युति को सहायता करने के लिए भी माना जा सकता है,लेकिन जातक के लिए सहायता करने के बाद वह दोस्त के रूप में शनि जो सहायता कर रहा है जातक के लिए केवल नवम्बर के महीने तक ही सहायता कर सकता है,इसके बाद वह खुद के काम करने और किसी अन्य व्यक्ति के पास अपने कार्यों को करने लगेगा.इस प्रकार से जातक का कार्य जो एक एक्टर बनाने के सपने से देखा जाता है चन्द्रमा से शुक्र केतु का बारहवे भाव में होने से किसी एक्टर या इसी क्षेत्र में कार्य करने वाले नौकर के रूप में ही रह जाएगा.
जातक को नीच के मंगल के उपाय करने चाहिए तथा अपनी योग्यता को बढाने के लिए इसी क्षेत्र में अपनी पढाई को पूरा करने के बाद जनवरी दो हजार तेरह से अपने लिए जब राहू का गोचर चन्द्रमा से बारहवे भाव में हो और जन्म के शुक्र केतु से अपनी युति को बनाए तो भाग्य को परखना चाहिए.
जातक को नीच के मंगल के उपाय करने चाहिए तथा अपनी योग्यता को बढाने के लिए इसी क्षेत्र में अपनी पढाई को पूरा करने के बाद जनवरी दो हजार तेरह से अपने लिए जब राहू का गोचर चन्द्रमा से बारहवे भाव में हो और जन्म के शुक्र केतु से अपनी युति को बनाए तो भाग्य को परखना चाहिए.
kya aap bta skte hai ki acting line a yog hai nhi
ReplyDeleteKrpaya shaadi kab hoga prem vivah ya arranged patni aur vaivahik jeevan kaisa hoga kripaya dekhen.
ReplyDeleteVidesh yatra kab Main ek software engineer hoon. Kundli attach kiya hai.
Kindly check when my marriage will happen. Love/Arranged Marriage. Physical appearance, beauty, job& education , nature of wife and my marital life please. . My Jupitor is on Virgo ascendant with Saturn. Both are retrograde.
Date of Birth: 10 February 1981 Tuesday
Time of Birth: 21:43 (=09:43 PM), Indian Standard Time
Place of Birth: Bhubaneswar (Orissa), India
Latitude: 20.13N Longitude: 85.50E
Gender : Male ; Marital Status : Single
I am a B.Tech work as a Software Engineer in Bangalore in a reputed MNC.
Sumit Tripathy
My date of birth 27 march 1990 time 12:15pm hai r mere shadi Mai bhut problem Ho raha hai mere shadi kab hoge r mera jevansathi kaisa hoga........
ReplyDelete