प्रश्न कुन्डली बनाकर अक्सर प्रश्न कर्ता किस उम्र के व्यक्ति बारे मे चिन्तित है उसके बारे मे जानने के लिये यदि बुध चौथे भाव मा स्वामी हो या तो वह इस भाव मे बैठा हो या देखता हो तो व्यक्ति को बालक के बारे मे चिन्ता होगी जो उम्र मे बारह साल के आसपास का होगा। इसके अलावा चन्द्रमा अगर चौथे भाव मे हो और देखा जाता हो तो व्यक्ति को जवान आदमी के बारे मे चिन्ता करना माना जाता है मन्गल अगर चौथे भाव का मालिक है या चौथे भाव को देख रहा है तो किसी युवक के बारे मे चिन्ता करना माना जा सकता है,शनि गुरु या सूर्य या राहु इस स्थान पर हो तो मानना चाहिये कि किसी बुजुर्ग व्यक्ति के बारे मे चिन्ता की जा रही है। इसके साथ ही यह भी बात ध्यान मे रखने वाली है कि जो प्रश्न कर रहा है उसकी आयु भी देखनी जरूरी होती है अगर शुक्र लगन को या लगनेश को देख रहा हो तो उम्र सोलह साल के आसपास की होती गुरु अगर अपना प्रभाव लगन पर दे रहा हो तो तीस साल के आसपास सूर्य और शनि या राहु देख रहे हो तो प्रश्नकर्ता की उम्र सत्तर साल के आसपास मानी जा सकती है.
No comments:
Post a Comment